Mohali News: चोरी का नया तरीका, कार में आई दो युवतियां गमले चुुराकर ले गईं


मोहाली। शहर के सेक्टर-78 में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। पिछले 10 से 15 दिन में चोर किसी न किसी घर को अपना निशाना बना रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में यह वारदात साफ देखने को मिल रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि घर से साइकिल व मोटरसाइकिल तो चोरी हो ही रहे हैं। सीसीटीवी में दिखाई दिया है कि कार में आई युवतियां घर के बाहर लगे गमले तक चुराकर ले जा रही है। सेक्टर-78 के लोगों ने कहा कि उनके एरिया में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। पुलिस प्रशासन को उनके एरिया में पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा है लेकिन चोरी की वारदात कम होने की जगह बढ़ गई हैं। सेक्टर-78 मोहाली का पॉश एरिया माना जाता है। यहां बड़ी कोठियां हैं लेकिन यहां रहने वाले आए दिन हो रही चोरियों से बहुत परेशान हैं। पिछले 10 दिन में यहां लगातार चोरी हो रही हैं। सीसीटीवी कैमरों में चोर चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं लेकिन शिकायत के बावजूद चोरों पकड़े नहीं जा रहे। सीसीटीवी की अगर बात की जाए तो सेक्टर-78 में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोठी नंबर-416 व 555 घर के बाहर से कार में आई दो युवतियां गमले (पॉट) चुराते हुए नजर आ रही हैं। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि रोजाना यहां चोरियां हो रही है। कई घरों के बाहर सीसीटीवी नहीं लगे जिस कारण चोरों का हुलिया पता नहीं चला लेकिन जिन घरों के बाहर सीसीटीवी लगे हैं। वहां से चोरों का साफ पता चल रहा है जो रोज यहां चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस सेक्टर में किसी घर से इन्वर्टर, महंगी साइकिल चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं। यहां रहने वाले लोगों ने कहा कि उनका पुलिस से भरोसा उठ गया है। अब वह खुद रात को जागकर अपने घर की रखवाली कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *