
मोहाली। गांव भागोमाजरा के नजदीक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। सोहना थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सत्यम कथूरिया वासी टीडीआई सिटी ने पुलिस को बताया कि वह लांडरां कॉलेज में बी फार्मा की पढ़ाई करता है। दो सितंबर को सुबह साढ़े 9 बजे वह अपनी बाइक पर सोहाना से अपने कमरे पर जा रहा था तो सेक्टर-88/89 को क्रॉस करके जब वह गांव भागोमाजरा के नजदीक पहुंचा तो पीछे से एक तेज रफ्तार कार चालक आया और उसको टक्कर मारकर फरार हो गया। वह सड़क पर गिर गया और चोट लगने से बेहोश हो गया। राहगीरों ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे छुट्टी मिल गई है। इस हादसे में उसकी बाइक का बहुत नुकसान हुआ है। उसने पुलिस को शिकायत दे दी है।