
खरड़। लांडरा-खरड़ रोड पर एसबीपी होम्ज के पास सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। सरकारी अस्पताल खरड़ के शवगृह में मृतका का शव रखवाने आए रामपाल निवासी एसबीपी होम्ज नार्थ वैली संतेमाजरा ने बताया कि उनके दोस्त की पत्नी रेशमा बानों (26) वासी अशोक नगर, गली मुंबई (महाराष्ट्रा) हाल वासी एसबीपी होम्ज, नार्थ वैली संतेमाजरा, सोहाना स्थित एक नर्सिंग कालेज में नर्सिंग के पहले भाग की छात्रा थी। वीरवार की दोपहर वह काॅलेज से छुट्टी के बाद स्कूटी से घर आ रही थी। जब वह खरड़-लांडरां रोड स्थित एसबीपी होम्ज की ओर मुड़ने के लिए रूकी तो अचानक पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गई और वहीं सड़क पर खड़े एक ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को राहगीरों की मदद से सोहाना स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतका के शव को सरकारी अस्पताल खरड़ में पोस्टमार्टम के लिए लेकर आए हैं। मृतका चार साल के बच्चे की मां है और पति फिल्मों में एडीटिंग का काम करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।