Mohali News: नाबालिग स्कॉर्पियो कार चालक ने महिला को मारी टक्कर, हालात गंभीर


जीरकपुर। ढकोली की ममता एनक्लेव सोसायटी में वीरवार को करीब साढ़े 12 बजे एक तेज रफ्तार नाबालिग कार चालक ने पैदल जा रही महिला को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई और उसे ढकोली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से डाक्टरों ने उसको जीएमसीएच सेक्टर-32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और कार चालक की पहचान कर ली गई है। महिला के बयान के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर आरोपी के नाम का खुलासा करेगी। इस हादसे का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने पैदल जा रही महिला को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस कारण महिला करीब 15 दूर जाकर गिरती दिखाई दे रही है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार चालक नाबालिग बताया जा रहा है और ममता एनक्लेव के साथ लगती शांति एनक्लेव का निवासी बताया जा रहा है।पुलिस जांच अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि घायल महिला का नाम निक्की है और वह शांति एनक्लेव निवासी है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *