
खरड़। शहर के माता गुजरी एनक्लेव के नजदीक एक कार चालक ने पीछे देखे बिना ही कार का दरवाजा खोल दिया। इससे कार का दरवाजा नजदीक से गुजर रही एक बाइक पर सवार होकर जा रहे पिता-पुत्र से टकरा गया और दोनों नीचे गिर गए और घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को शिकायत में दीपक (28) निवासी सेक्टर-15 दशमेश नगर खरड़ ने बताया कि 20 सितंबर को सुबह आठ बजे वह बाइक से ड्यूटी जा रहा था और उसके पीछे उसके पिता देवी प्रसाद भी बैठे थे। जब वे माता गुजरी एनक्लेव खरड़ के पास पहुंचे तो वहां पर एक कार खड़ी हुई थी और जैसे ही वह नजदीक से गुजरने लगे तो कार चालक ने पीछे देखे बिना ही कार का दरवाजा खोल दिया। इससे उनकी बाइक दरवाजे से टकरा गई। इससे वह और उसके पिता सड़क पर गिर गए और उन्हें बहुत चोट लगी। अभी दोनों का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। पुलिस अभी आरोपी की तलाश कर रही है।