
मोहाली। फेज-6 स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर बस टर्मिनल के पास एक तेज रफ्तार कार बस से जा टकराई। इस कारण 10 सवारियां जख्मी हो गईं। उन्हें फेज-6 अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। वहां से इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वेरका चौक से दारा स्टूडियो चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर सीटीयू की बस से सड़क किनारे सवारियां उतारी जा रही थीं। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार बस में टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अंदर बैठी सवारियां अपनी-अपनी जगह से उछल कर गिर गईं जिससे बस में बैठी करीब 10 सवारियां बुरी तरह से घायल हो गईं। गनीमत रही कि किसी सवारी को कोई गंभीर चोट नहीं आई और सभी को फर्स्ट ऐड देकर कुछ ही समय में अस्पताल से घर भेज दिया गया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक को भी काफी चोटें आईं। हादसे के बाद कार चालक के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल कार चालक को अपने साथ अस्पताल ले गए।
लोग बोले-अड्डे में बसें जाएं तो नहीं होंगे हादसे
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि पहले फेज-6 में बसें सवारियां उतारती थीं। वहां पर मना करने के बाद अब यहां पर सवारियां उतारी जा रही हैं। अगर बसें नियमानुसार बस अड्डे के अंदर जाएं तो ऐसे हादसों में कमी आएगी।