पंचकूला। सेक्टर-20 से दिनदहाड़े गाड़ी लूटने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच-26 की टीम पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। पुलिस ने आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी की पहचान मनीष (27) जिला जींद निवासी के रूप में हुई है। जांच अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी पटियाला जेल में चोरी के मामले में बंद था। उन्होंने बताया कि आरोपी पर चोरी और लूट के करीब 21 मामले जींद, पंजाब और पंचकूला में दर्ज हैं। रिमांड के दौरान आरोपी के अन्य साथी को गिरफ्तार किया जाएगा। 27 जून को ढकोली निवासी मैथ्यू जॉन अपनी नौकरानी नर्गिस के साथ सेक्टर-20 की मार्केट में एटीएम से पैसे निकालने गया था। वह एटीएम के सामने गाड़ी खड़ी कर पैसा निकालने चला गया। गाड़ी के अंदर शिकायतकर्ता की नौकरानी बैठी थी। जब वे एटीएम से बाहर आए तो दो आरोपी उनके पास आए और गाड़ी की चाबी छीनकर गाड़ी स्टार्ट कर फरार हो गए। गाड़ी में महिला बैठी थी। गाड़ी मालिक को पता था कि उनकी गाड़ी में जीपीएस ट्रैकर लगा हुआ है। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। शिकायतकर्ता के परिजन और पुलिस गाड़ी का पीछा करते रहे। कैथल के समीप पुलिस ने लूट की जानकारी मिलने के बाद नाकाबंदी की थी। पुलिस की नाकाबंदी देख लुटेरों ने गाड़ी नाके से पहले ही छोड़कर भाग गए। इसके बाद कैथल पुलिस ने मामले की जानकारी पंचकूला पुलिस को दी थी। सेक्टर-20 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर। जांच क्राइम ब्रांच-26 को सौंप दी थी।