Mohali News: स्कूटी को कार ने मारी टक्कर, चालक की मौत


खरड़। घड़ूआं के पास एसी की मरम्मत करने जा रहे मैकेनिक की स्कूटी को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस कारण स्कूटी चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं, अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना सदर खरड़ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान मुहम्मद साजिब हाल वासी घड़ूआं और स्थायी वासी गांव शामपुर जिला भोला कालूपुर (बंगलादेश) के रूप में हुई है। मृतक की पहचान मिंटू कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में बबलू कुमार वासी चनालों सिटी कुराली ने बताया कि उसका भाई मिंटू कुमार बलौंगी में किराए के कमरे में रहता था और मोहाली की एक कंपनी में काम करता था। सात नवंबर को वह अपने भाई के पास बलौंगी में ही रुक गया। अगले दिन सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल और भाई अपनी स्कूटी पर एसी की मरम्मत करने के लिए जा रहा था। उसका भाई उसके आगे चल रहा था। जब सुबह करीब साढ़े दस बजे घड़ूआं के पास पड़ते भूपिंदरा फिलिंग स्टेशन को पार किया तो मॉडल टाउन की तरफ से एक कार चालक अपनी कार तेज रफ्तार में गलत दिशा से चलाते हुए लाया और उसके भाई की स्कूटी में टक्कर मार दी। इस कारण उसका भाई स्कूटी समेत गिर पड़ा और उसे काफी चोटें आईं। हादसे के बाद उक्त कार चालक वहां रुका और भाई के पास आकर हालचाल पूछा और अस्पताल ले जाने की बात कही। बाद में काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए। भीड़ का फायदा उठाकर चालक कार समेत मौके से भाग गया। इसके बाद राहगीरों की मदद से भाई को फेज-1 के निजी अस्पताल में ले गया। वहां इलाज के दौरान अब उसके भाई की मौत हो गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *