Mohammed Shami: उस ट्रॉफी पर पैर रखना… मिचेल मार्श की गंदी हरकत पर तिलमिला गए मोहम्मद शमी, जमकर सुनाई खरी-खरी


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल हारे लगभग एक हफ्ता हो गया है। लेकिन उसका दर्द टीम औक फैन को अब भी उतना ही हो रहा है। हर कोई अब भी दुखी है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर अपना छठा वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया था।
हालांकि जिस तरह से एक कंगारू खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप को सेलिब्रेट किया, उसपर काफी विवाद चल रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचले मार्श की।

मार्श की एक फोटो इन दिनों वर्ल्ड कप जीतने के बाद काफी वायरल हो रही है। उस तस्वीर में मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर बैठे हैं। साथ ही उनके एक हाथ में बीयर भी है। हालांकि ट्रॉफी पर पैर रखकर उन्होंने उसका अपमान किया। मिचेल की इस हरकत से काफी फैंस ने उनकी आलोचना भी की। वहीं अब वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज यानी मोहम्मद शमी ने भी मार्श की इस हरकक पर बड़ा बयान दिया है।

मिचेल मार्श की तस्वीर पर शमी का बयान

आपको बता दें कि भारतीय टीम के अनुभवी और तेज तर्रार गेंदबााज मोहम्मद शमी ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट सिर्फ 7 मैच खेलकर लिए थे। उनके लिए यह टूर्नामेंट काफी खास रहा। विश्व कप फाइनल के बाद शमी ने एक इंट्रव्यू दिया, जिसमें उन्होंने मिचेल मार्श की वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाली तस्वीर को लेकर बात की।

जीत के दंभ में मर्यादा भूल गए शॉन मार्श, विश्व कप ट्रॉफी के ऊपर रखे पैर और छलकाया जाम

शमी उनकी इस हरकत से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। मोहम्मद शमी ने कहा, ‘मैं दुखी हूं, उस ट्रॉफी पर पैर रखना, जिसके लिए सभी टीमें खेलती हैं, जिस ट्रॉफी का आप उठाने का सपना देखते हो। इस चीज ने मुझे बिल्कुल भी खुश नहीं किया।’

वर्ल्ड कप के शुरुआत में प्लेइंग 11 का नहीं थे हिस्सा

अनुभवी मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआत में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा तक नहीं थे। उन्हें शुरुआत के 4 मैच नहीं खिलाए गए थे। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल होकर बाहर होने के बाद इनकी प्लेइंग 11 में जगह बनी। शमी ने फिर पहला मैच धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
क्या है IPL ट्रेंड विंडो नियम, जिससे ऑक्शन से पहले ही खिलाड़ियों की चल रही अदला-बदली, जानें सबकुछJasprit Bumrah NetWorth: कभी जूते खरीदने के नहीं थे पैसे, गरीबी से लड़कर बने क्रिकेटर, अब करोड़ों में होती है बुमराह की डील


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *