Moomba: प्याज-टमाटर सुखाकर बेचता है ये Startup, खास टेक्नोलॉजी का कर रहा इस्तेमाल, खड़ा कर दिया 200 करोड़ का बिजनेस
किसानों के लिए स्टार्टअप S4S Technology एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस स्टार्टअप का एक ब्रांड है मूंबा (Moomba), जो किसानों से प्याज, टमाटर, लहसुन, अदरक, कॉर्न जैसी चीजें खरीदते हैं और उसकी प्रोसेसिंग खरीदते हैं.