Moradabad News: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, गैस सप्लायर की मौत


कांठ (मुरादाबाद)। छजलैट क्षेत्र में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर मंगलवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में सड़क किनारे जाकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कासगंज के गांव पीलो सराय निवासी गैस सप्लायर शोवेंद्र (20) की मौत हो गई। वहीं कार सवार उसके दो सगे भाई और एक ममेरा भाई घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कासगंज जिले के शोरो थाना क्षेत्र के गांव पीलो सराय निवासी शोवेंद्र, राहुल, कौशल और इनका ममेरा भाई पुष्पेंद्र सिंह उत्तराखंड के देहरादून में गैस सप्लाई का काम करते हैं। रविवार रात शोवेंद्र की चचेरी बहन सपना की शादी थी। जिसमें शामिल होने के बाद चारों देहरादून जाने के लिए सोमवार रात कासगंज से कार में निकले थे। मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे जब चारों छजलैट थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर कैंच की पुलिया के पास पहुंचे, तो नीलकंठ ढाका के सामने कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार दूसरी साइड में जाकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। कार को शोवेंद्र चला रहा था।

हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और चारों सवार उसी में फंस गए। शोर सुन आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से चारों को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक शोवेंद्र की मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष छजलैट सतेंद्र शर्मा ने बताया कि तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। हादसे की सूचना पर मंगलवार दोपहर को परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए थे।

नींद की झपकी लगने से हादसे की जताई जा रही आशंका

पुलिस नींद की झपकी आना हादसे की संभावना मान रही है। पुलिस का कहना है कि चारों सोमवार रात को कासगंज से चले थे। मंगलवार तड़के छजलैट क्षेत्र में पहुंचने पर कार चला रहे शोवेंद्र को नींद की झपकी आई होगी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई होगी और यह हादसा हो गया।

मृतक के परिजनों ने किया पोस्टमार्टम के लिए हंगामा

मुरादाबाद।

छजलैट से आए लोगों ने शीघ्र पोस्टमार्टम कराने को लेकर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि उन्होंने गेट तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान गेट का शीशा टूट गया था। सिविल लाइंस पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उत्तेजित लोगों को शांत कराया। छजलैट में दुर्घटना के दौरान सुविंद्र की मौत हो गई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *