Moradabad News: आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों को मिलेगा हॉट कुक्ड फूड


Now children will get hot cooked food at Anganwadi centers





मुरादाबाद। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को अब हॉट कुक्ड फूड मिलेगा। इसके तहत बच्चों को अब गर्म पका पकाया भोजन दिया जाएगा। कुपोषण से मुक्ति के लिए शुरू की गई इस योजना का झांझनपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर डीएम मानवेंद्र सिंह ने पहुंच कर शुभारंभ किया।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम मानवेंद्र सिंह, एमएलसी गोपाल अंजान और जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिंह ने किया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि सरकार अब आंगनबाड़ी केंद्रों में छह वर्ष तक के बच्चों को हॉट कुक्ड फूड मुहैया कराएगी। जिसके अंतर्गत केंद्र पर पंजीकृत बच्चों को गर्म पका पकाया खाना दिया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर औसतन 20 से 25 बच्चे नामांकित हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों का कुपोषण दूर करना है। उन्होंने बताया कि हॉट कुक्ड फूड योजना को मिड डे मील योजना के मेन्यू के अनुसार संचालित किया जाएगा। इसके लिए विभाग हर चौथे महीने अनाज भी उपलब्ध कराएगा।

डीएम मानवेंद्र सिंह और एमएलसी गोपाल अंजान ने योजना के तहत झांझनपुर में अपने हाथों से छोटे-छोटे बच्चों को खाना परोस कर खिलाया। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव के निर्देश के क्रम में सभी ब्लॉक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर योजना का शुभारंभ ब्लाॅक प्रमुख जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया। उन्होंने बताया कि हॉट कुक्ड मील योजना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश स्तर पर शुभारंभ किया है। इसके साथ ही इसका सजीव प्रसारण भी सभी बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाडी केंद्र और लाभार्थियों को दिखाया गया। इस अवसर पर एमएलसी गोपाल अंजान ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर 100 कुर्सी व फर्नीचर देने की घोषणा की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *