Moradabad News: ऑटो लिफ्टर को तीन साल की कैद


मुरादाबाद। अदालत में ऑटो लिफ्टर को तीन साल की सजा और तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। संभल जनपद बहजोई थाने में तैनात रहे एसआई राजवीर सिंह ने 24 फरवरी 2016 को मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने सहयोगी एसआई शिशुपाल सिंह और तेजपाल सिंह के साथ फरीदपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान बाइक सवार आ गया। वह पुलिस टीम को देखकर बाइक मुड़ाकर भागने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम जीतपाल उर्फ जितेंद्र निवासी भकरौली जनपद संभल बताया।

आरोपी ने बताया कि दो दिन पहले ही उसने ये बाइक चोरी की थी। इस मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या तीन विमल वर्मा की अदालत में की गई। जिला शासकीय अधिवक्ता दिनेश कुमार कश्यप ने बताया कि अदालत ने आरोपी को बाइक चोरी में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *