Moradabad News: कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, मां घायल


मूंढापांडे (मुरादाबाद)।

थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर टोल प्लाजा के पास मंगलवार रात तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक सचिन (20) की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई।

सचिन रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पनवडिया का निवासी था। मंगलवार रात वह अपनी मां कांति देवी की दवा दिलाने के बाद मुरादाबाद से घर लौट रहा था। मूंढापांडे क्षेत्र में नियामतपुर इकरौटिया टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मारी दी। इस हादसे में सचिन और उसकी मां कांति देवी घायल हो गईं थीं। घायलों की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर कमलेश कांत वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *