
मुरादाबाद। सिविल लाइंस के आदर्श कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी अधिवक्ता की कार में पटाखे से आग लगा दी। अधिवक्ता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें धमकी दी। पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आदर्श कॉलोनी निवासी अधिवक्ता विकास कुमार देहरादून की त्यागी कॉलोनी में रहते हैं। वह दिवाली पर घर आए थे। बारह नवंबर की देर रात करीब डेढ़ बजे अधिवक्ता की गाड़ी मकान के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान वहां आदर्श कॉलोनी में रहने वाले मनोज का बेटा अपने तीन चार साथियों के साथ गाड़ी के पास आ गया। आरोप है कि युवकों ने पटाखे से कार में आग लगा दी। विकास कुमार मकान से बाहर आए तो चारों युवक वहां खड़े थे। उन्होंने युवकों से पूछताछ की तो वह धमकाने लगे। आरोप है कि उन्हें धमकी दी कि वह ऐसे ही कार में आग लगाते रहेंगे। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है।