मुरादाबाद। दीपावली पर्व पर कांशीराम नगर स्थित काली मंदिर में पूजा कर लौट रहे स्कूटी सवार नीरज (27) और अर्नव (25) को सोनकपुर ओवरब्रिज पर कार ने रौंद दिया। कार दूर तक स्कूटी सवारों को घसीटते हुए लेकर गई थी। दोनों की मौत हो गई। पुलिस की जांच में आया कि दोनों दोस्तों को रौंदने वाली कार एक निर्यातक की थी। पुलिस इस मामले में निर्यातक के चालक की तलाश कर रही है।
पश्चिम बंगाल 24 परगना उत्तरी के मूल निवासी असीम कुमार मित्रा रेलवे चीफ लोको इंस्पेक्टर हैं। वह परिवार के साथ कांठ रोड स्थित गौर ग्रेसियस पाॅश कालोनी में रहते हैं। असीम मित्रा ने बताया कि रविवार की रात उनका बेटा अर्नव मित्रा अपने दोस्त नीरज आर्या निवासी शाहपुर तिगरी के साथ स्कूटी पर सवार होकर कांशीराम नगर स्थित कालीमंदिर में पूजा करने गया था। उनके साथ दूसरे वाहन पर उनका छोटा बेटा अनिरुद्ध मित्रा और उसका दोस्त भी था। स्कूटी नीरज आर्या चला रहा था और उसके पीछे अर्नव बैठा था।
दोनों आते समय सोनकपुर पुल पर रुक गए। दोनों फकीरपुरा की तरफ से स्कूटी पर सवार होकर जैसे ही 12 बजकर 10 मिनट पर घर की तरफ निकले। सोनकपुर ओवर ब्रिज पर कांठ रोड की तरफ से आ रही फार्चूनर ने स्कूटी सवारों को रौंद दिया। कार काफी दूर तक दोनों को घसीटते हुए ले गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान पीछे से अर्नव का भाई अनिरुद्ध आ रहा था। उसने जैसे ही अपने भाई को खून से लथपथ देखा रोने लगा।
नीरज की मौके पर ही मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे वाहन को रोककर अनिरुद्ध अपने भाई को कासमास अस्पताल लेकर गया। वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने अर्नव को भी मृत घोषित कर दिया। असीम मित्रा ने बताया कि जिस कार से हादसा हुआ है। वह एक एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक राहुल सिंह की है। नीरज के पिता बीआर आर्या रेलवे से अवकाश प्राप्त हैं।
अर्नव शराब फैक्टरी में नौकरी ज्वाइन करने वाला था
सड़क हादसे के शिकार अर्नव और नीरज दोनों दोस्त थे। अर्नव की नौकरी रामपुर स्थित शराब फैक्टरी में लग गई थी। इसी महीने उसको कार्यभार ग्रहण करना था, लेकिन काल ने ऐसा खेल खेला कि वह दुर्घटना का शिकार हो गया। पिता यही बात कहते कहते फफक पड़े। इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दुर्घटना की जांच कर मझोला थाना प्रभारी संजय कुमार पांचाल का कहना है कि फार्चूनर कार निर्यातक का चालक चला रहा था। इस मामले में पुलिस चालक की तलाश कर रही है। उसे शीघ्र की गिरफ्तार किया जाएगा।