मुरादाबाद। शहर की पॉश कॉलोनी बुद्धि विहार में संपन्न लोगों द्वारा वर्षों से ग्रीन बेल्ट की भूमि में निर्माण कर किए गए अतिक्रमण पर शुक्रवार नगर निगम का बुलडोजर चला। इस दौरान आठ स्थानों पर ग्रीन बेल्ट में कहीं पक्का फर्श निर्माण कर तो कहीं टीन शेड डाल कर बनाई गई कार पार्किंग, जनरेटर शेड को ध्वस्त किया गया तो कहीं दीवार को तोड़ दिया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से नगर निगम टीम की हल्की नोंकझोक भी हुई। नेता, अधिकारियों को फोन भी किया गया, लेकिन प्रवर्तनदल टीम ने अपना काम नहीं रोका।
नगर निगम द्वारा शुरू किए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन उप नगर आयुक्त निशा मिश्रा की अगुवाई में नगर निगम की टीम बुद्धि विहार कॉलोनी पहुंची। जहां टीम को एलआईसी कार्यालय से परिवर्तन चौक के बीच पूरी ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण देखने को मिला। कहीं जनरेटर रखा था तो कहीं फर्श बना कार पार्किंग का स्थान बनाया गया मिला। कई स्थानों पर टीनशेड भी पड़े मिले। टीम ने जैसे ही वहां अतिक्रमण हटाना शुरू किया वैसे ही सामने स्थिति कोठी से कुछ लोग निकल कर बाहर आ गए। उन्होंने नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया, जिसे लेकर उनमें नोकझोंक भी हुई। एक स्थान पर बड़ा जनरेटर ग्रीन बेल्ट में रखा था।
टीम वहां पहुंची तो कोठी से निकल कर काफी देर तक कोई नहीं आया। इस पर टीम को अनाउंसमेंट कराना पड़ा तब परिवार की कुछ महिलाएं निकल कर बाहर आईं। उन्होंने जनरेटर हटाने के लिए समय मांगा। इस पर नगर निगम की टीम ने जनरेटर के ऊपर लगा टीनशेड ध्वस्त कर दिया और जनरेटर हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया। इसके बाद टीम ने परशुराम चौक और फिर परशुराम चौक से बिजली दफ्तर तक ग्रीन बेल्ड से अतिक्रमण हटाया।
इस मौके पर उप नगर आयुक्त निशा मिश्रा, पर्यावरण विशेषज्ञ रामसिंह विष्ट, सहायक अभियंता निर्माण एसपी सिंह, जेई राखी वर्मा, सुपरवाइजर विजय गौतम, अभय सिंह, मुजम्मिल, अमित गंगवार, कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार, कर अधीक्षक मंगल सिंह पापड़ा, राजस्व निरीक्षक दीपक, सचिन, प्रदीप, उमेश तोमर, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एसके शाही, राकेश, नईम हैदर, जबर सिंह, यूसुफ आदि मौजूद रहे।