Motorola Buds और Buds भारत में भी हो रहे हैं लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर – Motorola Buds And Buds+ arriving in India soon Motorola India Post Teaser


मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नए ईयरबड्स लाने जा रहा है। मोटोरोला ने भारतीय ग्राहकों के लिए ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। कंपनी ने मोटोरोला इंडिया के एक्स हैंडल से नए ऑडियो डिवाइस को लाए जाने की जानकारी दी है। इस टीजर में नए बड्स को वॉटर रेजिस्टेंट डिजाइन के साथ टीज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *