MP के इस शहर में मिलता है अनलिमिटेड खाना, यहां आएं और 99 में पेट भरकर खाएं


Best Unlimited Buffet at 99 Rupees in Satna MP | Times Now NavbharatMP के इस शहर में मिलता है अनलिमिटेड खाना, यहां आएं और 99 में पेट भरकर खाएं

Mar 30, 2024

Varsha Kushwaha

आज के समय में लोग बड़े-बड़े रेस्टोरेंट की जगह सस्ते और स्वादिष्ट खाने के स्थान खोजते हैं।

आज के समय में लोग बड़े-बड़े रेस्टोरेंट की जगह सस्ते और स्वादिष्ट खाने के स्थान खोजते हैं।

Credit: iStock

यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें ऐसे में कम पैसों में अनलिमिटेड फूड के ऑफर भी बढ़ गए हैं।

ऐसे में कम पैसों में अनलिमिटेड फूड के ऑफर भी बढ़ गए हैं।

Credit: iStock

आज हम आपको MP की ऐसी ही जगह के बारे में बताएंगे, जहां 99 रुपये में अनलिमिटेड खाना मिलेगा।

आज हम आपको MP की ऐसी ही जगह के बारे में बताएंगे, जहां 99 रुपये में अनलिमिटेड खाना मिलेगा।

Credit: iStock

जिस फूड रेस्टोरेंट की हम बात कर रहे हैं, उसका खाना किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है।

जिस फूड रेस्टोरेंट की हम बात कर रहे हैं, उसका खाना किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है।

Credit: iStock

इस रेस्टोरेंट की खास बात ये है कि खाना वेस्ट करने पर यहां 50 रुपये का फाइन भी लगाता है।

इस रेस्टोरेंट की खास बात ये है कि खाना वेस्ट करने पर यहां 50 रुपये का फाइन भी लगाता है।

Credit: iStock

​अनलिमिटेड फूड का अर्थ बर्बादी नहीं है। ज्यादा खाने की चक्कर में फूड वेस्ट करने पर फाइन है। ​

​अनलिमिटेड फूड का अर्थ बर्बादी नहीं है। ज्यादा खाने की चक्कर में फूड वेस्ट करने पर फाइन है। ​

Credit: iStock

99 में अनलिमिटेड फूड का ये रेस्टोरेंट मध्य प्रदेश के सतना शहर में है।

99 में अनलिमिटेड फूड का ये रेस्टोरेंट मध्य प्रदेश के सतना शहर में है।

Credit: iStock

इसका नाम स्मार्ट भोज शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट है। ये सतना रेलवे स्टेशन के सामने है।

इसका नाम स्मार्ट भोज शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट है। ये सतना रेलवे स्टेशन के सामने है।

Credit: iStock

इस थाली में पनीर, दाल, मंचूरियन, सीजनल वेज, रायता, रोटी, जीरा राइस, पापड़, सलाद मिलेगा।

इस थाली में पनीर, दाल, मंचूरियन, सीजनल वेज, रायता, रोटी, जीरा राइस, पापड़, सलाद मिलेगा।

Credit: iStock

आप सब्जी, रोटी, चावल और सलाद आदि रिफिल करवा सकते हैं।

आप सब्जी, रोटी, चावल और सलाद आदि रिफिल करवा सकते हैं।

Credit: iStock

यहां 5 रुपये में मिलता है भरपेट खाना, जानिए पता

Thanks For Reading!

Next: यहां 5 रुपये में मिलता है भरपेट खाना, जानिए पता


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *