भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार में क्रिकेट के वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ा है. भोपाल की नरेला सीट से हैट्रिक मार चुके मंत्री विश्वास सारंग क्रिकेट के बल्ले पर हाथ आज़मा कर नौजवानों के बीच प्रचार कर रहे हैं. नरेला के मैदान में चौके छक्के लगा रहे हैं.
बल्लेबाज़ी करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने न्यूज़ 18 इंडिया से कहा ऐसे ही छक्के लगेंगे. पूरी बीजेपी फ़ॉर्म में है. पीएम नरेन्द्र मोदी फ़ॉर्म में हैं. मध्य प्रदेश के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी.
फुरसत के पल
चुनाव प्रचार की भागमभाग और थकान के बीच सारंग बोले-जनसंपर्क करते हुए हमारे युवा साथियों ने कहा थोड़ा क्रिकेट में भी हाथ आज़मा लिये जाए. वर्ल्ड कप चल रहा है. 17 तारीख़ को एमपी में वोटिंग हैं औऱ 19 तारीख को वर्ल्ड कप का फायनल है. मध्य प्रदेश में चुनाव सेमि फायनल है. बीजेपी सेमीफायनल भी जीतेगी औऱ 2024 में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनाकर फायनल भी जीतेंगे.
ये भी पढ़ें- MP Elections : ग्वालियर की इन दो सीटों पर बीएसपी और आप बिगाड़ेगी कांग्रेस-बीजेपी दोनों का खेल
क्रिकेट के मैदान में चुनावी रंग
दर्शक दीर्घा में तालियों की गड़गड़ाहट थी और क्रिकेट मैदान में पूरी तरह से चुनावी रंग जमा हुआ था. एक बॉल पर तो नेताजी ने छक्का मार दिया लेकिन दूसरी बॉल पर देखते हैं. दूसरी बॉल पर भी छक्का मार दिया. लगता है कि बॉलिंग में सेंटिंग की गुंजाईश हो सकती है. बॉलर से पूछा जानबूझकर टप्पा बॉल तो नहीं दे रहे हैं. बॉ़लर ने कहा कि उनको टप्पा बॉल देने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वो अच्छे बैट्समेन हैं. हर बॉल पर छक्का मारेंगे.
Cricket fever in tough pitch of #MPElection2023 !#CricketWorldCup addiction in Narela assembly constituency from where Minister @VishvasSarang has scored hattrick and seeking election 4th time. Teammates are wearing “MP ke Mann me Modi” T shirts. pic.twitter.com/33KF6uCJRO
— Manoj Sharma (@ManojSharmaBpl) October 31, 2023
नो बॉल नहीं
अम्पायर से पूछा कि नो बॉल देख रहे हैं कि नहीं तो अम्पायर ने कहा, ईमानदारी से खेल हो रहा है. इसमें बेईमानी का कोई काम नहीं है. हमारे ओपनर प्लेयर विश्वास सारंग नरेला से तीन बार के विजेता हैं. तीन बार नरेला का वर्ल्ड कप जीता है.
अगली बॉल थोड़ी टफ
विश्वास सारंग ने कहा बीजेपी का मुद्दा गरीब का कल्याण औऱ प्रदेश का विकास है. बीजेपी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास कर रही है. डबल इंजन की सरकार की जो परिभाषा प्रधानमंत्री ने स्थापित की है उस पर मध्य प्रदेश ने अमल किया है.
.
Tags: Bhopal News Updates, Bjp madhya pradesh, Cricket world cup, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 19:49 IST