MP Crime News: उज्जैन के बाद खंडवा में मासूम के साथ रेप, आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार


Khandwa Minor Rape Case : उज्जैन में बालिका के साथ हुई बर्बरता के बाद अब तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के पास 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित मासूम बच्ची की मां भिक्षा मांग अपने परिवार का पोषण करती है. 

उसी के एक पहचान के ऑटो चालक ने बालिका के साथ खोटा काम किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. हिन्दू संगठन ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है. 

बच्ची को लेकर मां बाजार गई थी
ओंकारेश्वर के थाना मांधाता क्षेत्र में रहने वाली 9 साल की नाबालिग के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी बुधवार (4 अक्टूबर) को सामने आई. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार (2 अक्टूबर) को पीड़ित बच्ची की मां अपनी बालिका को लेकर सनावद बाजार गई थी. मां भिक्षावर्ती करती है. वहां उसे एक परिचित ऑटो चालक मिला जिसका नाम जावेद बताया जा रहा है. 

उसने दोनों को ऑटो में बैठाया और उनके गांव ले आया. यहां उसने मां को ऑटो से उतारा, इसके बाद कहा कि वह बालिका को किराने की दुकान से कुछ सामान दिला कर लाता है. पहचान का होने से मां ने बालिका को उसके साथ भेज दिया. जावेद इसके बाद मासूम बच्ची को अपने घर ले गया. घर ले जाकर उसने उसके साथ रेप किया. 

नाबालिग लड़की भाग कर घर पहुंची
जावेद के सो जाने के बाद बालिका वहां से भागकर किसी तरह अपने घर पहुंची. घर आने के बाद उसने मां और परिवार की महिलाओं को उसके साथ हुई घटना बताई . परिजनों ने थाने पहुंच कर आरोपी ऑटो चालक जावेद की शिकायत दर्ज कराई. घटना की जानकारी मिलने पर मांधाता थाने में आरोपी जावेद पर दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया. 

बुलडोजर चलाने कि हो रही मांग
इधर घटना की जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठनों ने थाने का घेराव किया. उन्होंने टीआई बलजीत सिंह बिसेन को ज्ञापन दिया. हिंदू संगठनों ने मांग की की आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाया जाए. जिस तरह से उज्जैन में कार्यवाही हुई उसी तरह से कार्रवाई हो, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.  

आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इस पूरे मामले पर खंडवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हमारी एक टीम इस पूरे मामले पर जांच कर रही हैं. हम आरोपी के खिलाफ सभी साक्ष्य एकत्र कर जल्द से जल्द चालान पेश कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे. 

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: कमलनाथ ने प्रदेश के 22 लाख नए वोटर्स से की अपील, कहा- ‘भविष्य को सामने रखकर करें वोट’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *