MP News: बड़ी तुम्मी पहाड़ से 200 फीट नीचे गिरी कार, एक परिवार के सात लोग जख्मी


MP News: Car fell 200 feet from Badi Tummi mountain, seven people of a family injured

उमरिया में कार पलटने से सात लोग घायल हुए हैं।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उमरिया जिले में एक कार पहाड़ी इलाके से 200 फीट नीचे गिर गई। कार में एक ही परिवार के सात लोग मौजूद थे। पुलिस ने सभी घायलों को शहडोल अस्पताल भिजवाया है। 

जानकारी के मुताबिक उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी के पहाड़ पर मौजूद बड़ी तुमी में हादसा हो गया। शहडोल निवासी एक परिवार बड़ी तुमी पर्यटन स्थल सुबह घूमने आया था, वापसी के दौरान चार पहिया वाहन क्रेटा (एमपी 20 सीके 4777) अनियंत्रित हुई और करीब 200 फीट पहाड़ से नीचे चली गई। हादसे में पूरा परिवार वाहन में फंस गया था, परंतु संजोग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि घटना की जानकारी पर घुनघुटी पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालकर शहडोल अस्पताल भेजा गया है। हादसे में शहडोल के विपुल रजवानी, पिता अजय रजवानी, नितिन रजवानी, बेटी कशिश रजवानी, सूती लालवानी, आयुषी लालवानी, खुशी जेठानी घायल बताए जा रहे है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *