MP News: भोपाल में मड रैली में स्पोर्ट्स कार की टक्कर से 10 फीट उछला नाबालिग, गंभीर


MP News: Minor thrown 10 feet after being hit by sports car in mud rally in Bhopal, serious

भोपाल मड कार रैली में हादसा, स्पोर्टस कार की ट्क्कर से 10 फीट उझला नाबालिग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रविवार को खजूरी थाना क्षेत्र में परवलिया सड़क रोड के पास मड कार रैली का आयोजन किया गया। आयोजन में दोपहर बाद मड रैली चैम्पियनशिप में ट्रैक के पास खड़े एक युवक को तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार ने टक्कर मार दी। हादसे में 16-17 वर्षीय नाबालिग करीब दस फीट ऊपर उछलकर कार के ऊपर से ट्रैक पर गिर गया। हादसे में किशोर के हाथ-पैर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं खजूरी पुलिस को अभी तक शिकायत नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार 16-17 वर्षीय मोइन खान नाम का युवक भोपाल का रहने वाला है। वह एक परिचित के साथ भौंरी के पास  परवलिया रोड में आयोजित मड रैली चैम्पियनशिप को देखने पहुंचा था। आयोजकों का तर्क है कि किशोर मड कार रैली के समापन के बाद एक ट्रैक से दूसरी तरफ जा रहा था। वहीं चैम्पियनशिप के समाप्त होने के बाद कुछ युवक स्पोर्ट्स कार ट्रैक पर दौड़ा रहे थे, तब हादसा हुआ है।  

ज्ञात हो कि रविवार सुबह 10 बजे से टीम 3-सी ने चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। इस मड रैली में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चैम्पियनशिप को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण सहित सैकड़ों की संख्या में भोपाल के कार रैली प्रेमी और पर्यटक पहुंचे थे।

इनका कहना है

खजूरी सड़क थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि मोइन नाम का नाबालिग लड़का हादसे में घायल हुआ है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर है। परिजन भी साथ में हैं। पुलिस ने नाबालिग के परिजनों से शिकायत करने को कहा है। वे शिकायत  करने आ रहे हैं। देर रात तक आयोजन समिति के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जाएगा। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *