सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विदिशा के ग्यारसपुर क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां ग्यारसपुर तहसील और हैदरगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले अमरपुर से चक तक रोड के किनारे सड़क निर्माण के लिए खंती खोदी गई थी। उसका मुरम निकाल कर सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया गया था। बरसात होने के कारण सड़क के डाबरी में लगभग 15 फीट तक पानी भर गया था, जिसमें कार डूब गई।
बता दें कि कार में बच्चों और महिलाओं सहित छह लोग सवार थे। इनमें से दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। बाकि लोगों को स्थानीय और ग्रामीणों की सहायता से तलाश किया जा रहा है। लेकिन अभी तक पानी में डूबी कार का पता नहीं चला है।
समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। बताया जाता है कि कार हैदरगढ़ निवासी शहजाद खान की थी, जिसमें शहजाद खान और उनका ड्राइवर सहित कुल छह लोग सवार थे। इनमें से दो लोग बाहर आ चुके हैं और बाकी लोगों को गोताखोरों की सहायता से ढूंढा जा रहा है। जानकारी मिलने तक लापता लोगों की अभी तलाश जारी है।