
Sheopur News: श्योपुर में तेज रफ्तार ऑटो चंबल नहर में गिर गया. इसमें ऑटो सवार 4 युवक भी नहर में गिर गए. रास्ते से गुजर रहे कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने नहर में गिरे चारो युवकों को सुरक्षित निकाला. इसके बाद विधायक उन्हें इलाज के लिए भी अपनी गाड़ी में लेकर पहुंचे. अब विधायक के इस पहल की चर्चा हो रही है.
घर लौट रहे थे युवक
हादसे का शिकार चारो युवक नागदा इलाके में अपने रिलेटिव के घर होली मानने गए थे और होली खेलकर ऑटो में बैठकर वापस श्योपुर की तरफ आ रहे थे. जाटखेड़ा इलाके में पहुंचते ही तेज रफ्तार ऑटो का बैलेंस बिगड़ गया और वो चंबल नहर में गिर गया.
विधायक की नजर पड़ी
होली का त्योहार मनाकर ऑटो सवार घर लौट रहे थे. युवकों की ऑटो अनियंत्रित होकर अचानक चंबल नहर में गिर गई. ओटो सवार युवक मदद के लिए लोगों को पुकारने लगे. इसी बीच चंबल नहर से गुजर रहे श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की नजर चंबल नहर में गिरे वाहन और युवकों क सवार युवकों पर पड़ी. जंडेल उनकी जान बचाने के लिए मददगार बने.
हो सकती थी अनहोनी
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने अपने साथ मौजूद स्टाफ और आसपास के लोगों की मदद से नहर में गिरे युवकों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की और सभी यूवकों की जान बचा ली. कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने उन्हें सुरक्षित कर लिया नहीं जिले में होली के रोज ही कई बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
अस्पताल पहुंचाया
उन्हें नहर से निकालने के बाद तुरंत ही चारो युवकों को इलाज के लिए जंडेल अपनी गाड़ी से श्योपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. उन्होंने खुद अपनी मौजूदगी में घायल चारो युवकों को जिला अस्पताल में इलाज दिलाया और भर्ती कराया. कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की तत्परता और सुझबुझ के चलते चंबल नहर में बड़ा हादसा होने से टल गया.