MSK प्रसाद वाली सिलेक्शन कमेटी क्रिकेट इतिहास की सबसे खराब कमेटी: Gautam Gambhir


टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज ने 2019 वर्ल्ड कप में भारत की हार पर चर्चा की तो उन्हें अंबाती रायुडू याद आ गए और फिर गंभीर ने तत्कालीन सिलेक्शन कमेटी पर निशाना तान दिया.

Updated: October 22, 2023 4:10 PM IST

By Arun Kumar

Gautam Gambhir vs MSK Prasad
गौतम गंभीर और एमएसके प्रसाद @Twitter

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में आज भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीमें धर्मशाला (HPCA, Dharamsala) के मैदान पर खेल रही हैं. वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड को कभी मात नहीं दी है और इतना ही नहीं पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया इस कीवी टीम से सेमीफाइल में हार गई थी. तब भारतीय टीम इंग्लैंड के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी और उसने सिर्फ 5 रन पर अपने शीर्ष 3 विकेट गंवा दिए थे. इस टूर्नमेंट में तब सवाल उठे थे कि भारत के पास नंबर 4 का कोई बल्लेबाज नहीं था, जो पारी को संभालना और संवारना जानता हो. इस पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने तत्कालीन सिलेक्शन कमेटी को घेर लिया और उसे भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे खराब सिलेक्शन कमेटी करार दिया.

गंभीर ने कहा कि इस मैच में भारत सेमीफाइनल में हार गया और उसे यहां सबसे ज्यादा कमी नंबर 4 के बल्लेबाज की खली, जिसे टीम इंडिया वर्ल्ड कप में लेकर ही नहीं गई. नंबर 4 का बल्लेबाज ऐसा बल्लेबाज होता है, जो पारी में जल्दी-जल्दी 2 या 3 विकेट गिर जाएं तो वह एक छोर को संभालता है और धीरज के साथ पारी को आगे बढ़ाता है. बाद में दबाव हटने पर वह टीम की जरूरत के लिहाज से रन रेट बढ़ाकर स्कोर को वहां तक लेकर जाता है, जिसकी दरकार होती है.

You may like to read

लेकिन सिलेक्शन कमेटी ने उस समय इस नंबर के दावेदार अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) को चुना ही नहीं. भारतीय टीम को इस बल्लेबाज की पूरे टूर्नामेंट के दौरान समय-समय पर जरूरत महसूस हुई थी लेकिन टीम में उन्हें जगह ही नहीं दी गई. टूर्नामेंट के दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोटिल होकर बाहर भी हुए तो उनके स्थान पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में भेज दिया गया लेकिन चयनकर्ता रायुडू के पक्ष में कभी नहीं दिख, जबकि उन्हें इस वर्ल्ड कप से पहले वह लगातार इस क्रम पर मौके दे रहे थे.

गंभीर ने आज भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान कॉमेंट्री करते हुए कहा, ‘2019 वर्ल्ड कप में जो सिलेक्शन कमेटी थी वह भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे खराब कमेटी थी, जिसने वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में नंबर 4 के परिपक्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू को नहीं चुना. इसकी जिम्मेदारी तत्कालीन BCCI अध्यक्ष की भी बनती है. मुझे आज याद नहीं है कि तब कौन बीसीसीआई अध्यक्ष थे. लेकिन ऐसी सिलेक्शन कमेटी के लिए वह भी जिम्मेदार हैं.’

बता दें जब 2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ था, तब बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना थे. इस दौरान पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएसके प्रसाद 5 भारतीय सीनियर सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष थे. उनके अलावा इस कमेटी में देवांग गांधी, सरनदीप सिंह, जतिन परांजपे और गगन खोड़ा आदि थे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



Published Date: October 22, 2023 4:07 PM IST

Updated Date: October 22, 2023 4:10 PM IST

–>



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *