Mujaffarnagar News: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार थ्री व्हीलर की भीषण टक्कर, हादसे में पांच लोग हुए घायल – Car And Auto Accident At Delhi Dehradun Highway Five Injured Muzaffarnagar News In Hindi


जागरण टीम, खतौली मुज़फ्फरनगर। दिल्ली देहरादून हाईवे पर कार की टक्कर लगने से थ्री व्हीलर पलट गया, जबकि कर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिलाया। दुर्घटना के कारण लगभग आधा घंटा तक हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई।

सब्जी से भरे थ्रीव्हीलर से टकरा गई कार

दिल्ली के महिपालपुर निवासी चार दोस्त कपिल पुत्र वीर सिंह, आकाश पुत्र संतलाल, राजीव पुत्र लावप्रसाद और सुमित पुत्र भगवानदास हुंडई आई10 कार में सवार होकर किसी कार्य से हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही इनकी कार खतौली में हाईवे पर गांव भंगेला के निकट पहुंची तो आगे चल रहे सब्जी से भरे थ्री व्हीलर से टकरा गई। दुर्घटना में टैंपो पलट गया, जबकि कार खाई में गिर गई।

ये भी पढ़ेंः Weather Update: तेजी से बदलेगा मौसम, पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें कैसे रहेंगे आने वाले दो दिन

बुंदेला पुलिस चौकी प्रभारी दरोगा मदनपाल सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कर सवार लोगों को इस तरह बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया वहीं, थ्री व्हीलर चालक मेरठ के इंचौली थाने के गांव सिखेड़ा निवासी सचिन पुत्र रतन सिंह को घायल हो गया। थ्री व्हीलर चालक खतौली की नवीन सब्जी मंडी में आढ़त पर आ रहा था। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *