स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिगबॉस फेम मुनव्वर फारूकी को पुलिस हिरासत में लिए जाने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार रात मुंबई पुलिस ने एक हुक्का पार्लर पर रेड मारी और कई लोगों को हिरासत में लिया जिनमें मुनव्वर फारूकी भी शामिल थे.
पुलिस ने मामला भी दर्ज किया
खबर है कि हुक्का बार से मिली चीजों की जांच के बाद पुलिस ने मामला भी दर्ज किया. मुंबई पुलिस की तरफ ने एक बयान जारी किया कि हिरासत में लिए मुनव्वर फारूकी और 13 अन्य लोगों को पूछताछ के बाद फिलहाल रिहा किया गया है. रेड से जुड़े एक ने कहा कि टीम को हुक्का बार में तंबाकू के इस्तेमाल होने की जानकारी मिली थी और इसी आधार पर ये रेड की गई.
पुलिस अधिकारी की मानें तो शहर के फोर्ट इलाके में अवैध रूप से हुक्का पार्लर चल रहा था जहां से 400 रुपए नकद और 13,500 रुपए के 9 हुक्का पॉट भी जब्त हुए.
Kota Student Suicide: फिर आत्महत्या से दहला कोटा! 20 वर्षीय नीट कैंडिडेट ने लगाई फांसी, डेढ़ साल से…