Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर – अंतरराज्जीय गिरोह के छह सदस्य दबोचे, 14 कार बरामद


Six members of inter-state gang caught, 14 cars recovered

पुलिस लाइन में  वार्ता के दौरान  वाहन चोरी के आरोपियो को लाती पुलिस। । संवाद



– दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से चोरी कर इंजन, चेसिस व रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर वाहन बेचते थे

फोटो

संवाद न्यूज एजेंसी

मुजफ्फरनगर। एसओजी (प्रथम) व सिविल लाइन थाना पुलिस की चुपहिया वाहन अंतरराज्जीय चोर गिरोह के साथ मुठभेड़ हो गई। चार आरोपियों को मुठभेड़ व दो आरोपियों को चोरी की कारों की रखवाली करते हुए गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों से लगभग 55 लाख कीमत की 14 कार व कार चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण, फर्जी नंबर प्लेट तथा अवैध हथियार बरामद किए हैं। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से चोरी कर इंजन, चेसिस व रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर वाहन बेचते थे।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने प्रेसवार्ता में बताया कि एसओजी व सिविल लाइन थाना पुलिस ने शनिवार रात कार सवार चार आरोपियों को बझेड़ी फाटक अंडर पास के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। बाद में उनकी निशानदेही पर औद्योगिक क्षेत्र अरिहंत रोड पर ग्लोबल फैक्टरी के पास अहाते में छिपायीं विभिन्न माडल की 13 कार बरामद कर वहां कारों की रखवाली कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरामद छह कारों की चोरी होने का मुकदमा थाना ई-स्टेशन एमवी एक्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली पर दर्ज है। पुलिस ने इरफान, निवासी मोहल्ला पुरवा करामत अली थाना देहली गेट मेरठ। शहजाद, शादाब व शोएब, निवासी मोहल्ला जैन नगर निकट सराफत की कोठी खतौली। जावेद, निवासी पूजा काॅलोनी मंगल बाजार लोनी थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद। रफीक, निवासी पूजा कालोनी सोम बाजार चौक लोनी थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *