संवाद न्यूज एजेंसी
मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आठ दिन तक हॉकी, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स और क्रिकेट प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक रोजाना प्रतियोगिताएं होंगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में धनराशि दी जाएगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। 30 अक्तूबर को हॉकी (बालक) और भारत्तोलन (बालक) की प्रतियोगिता कराई जाएगी। भारोत्तोलन में अलग-अलग भार वर्ग 49, 55, 61, 67, 73, 81, 89, 96, 102, और +102 किग्रा के 11 इवेंट होंगे। 31 अक्तूबर व एक नवंबर को एथलेटिक्स (बालक-बालिका) में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर दौड़, 5000 मीटर पैदल चाल, शॉटपुट, डिस्कस, जैवलिन, लंबी कूद के मुकाबले होंगे। दो से छह नवंबर तक क्रिकेट (बालक) के मुकाबले कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सभी मुकाबलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में नकद धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से प्रदान की जाएगी। सभी खिलाड़ी खेल किट में ही प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य होगा।