
संवाद न्यूज एजेंसी
बुढ़ाना। देर रात चचेरे भाई के साथ अपने गांव जा रहे युवक की कार लावारिस गोवंश से टकरा गई। हादसे में कार सवार घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चालक को मृत घोषित कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी समीर उर्फ ओसामा (22) पुत्र मुजफ्फर शुक्रवार देर रात बड़ौत से अपने गांव जा रहा था। बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर पुलिस चौकी बायवाला व बुढ़ाना के बीच सड़क पर उनकी कार लावारिस गोवंश से टकरा गई। इस घटना में कार पलट गई। समीर के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं उसका चचेरा भाई घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया। सीएचसी पर चिकित्सकों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में शोक छा गया। देर रात में परिजन सीएचसी पर पहुंच गए। परिजनों ने मृतक समीर का पोस्टमार्टम करवाने व अन्य किसी भी पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया। बाद में शव को अपने साथ ले गए।