मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में बुढ़ाना मोड पर कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार सोनीपत के युवक की मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी घायल हो गए।
सोनीपत जिले के गांव बड़वासनी निवासी रॉकी (20) पुत्र अशोक अपने साथी तकदीर, संयम और अजय के साथ ब्रेजा कार से हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे। बुधवार रात जैसे ही वह बुढ़ाना मोड़ पर पहुंचे तो कार यहां खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। कार सवारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रॉकी की मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों घायलों को मेरठ रेफर किया गया है। मृतक के भाई रवि ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।