Muzaffarpur Accident News: खड़े ट्रक में तेज रफ्तार ऑटो ने मारी टक्कर, महिला समेत तीन की मौके पर ही मौत, 8 लोग घायल


मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण हादसा हुआ जब एक तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर खड़े ट्रक में हो गई। इस एक्सीडेंट में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मामला फकुली ओपी क्षेत्र में मंगलवार को तड़के सामने आया। बताया जा रहा कि खड़े ट्रक में ऑटो की जोरदार टक्कर हुई। इस घटना में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में 8 लोग घायल भी हुए हैं। ये सभी लोग सोनपुर से गंगा स्नान के बाद सीतामढ़ी लौट रहे थे।

ऑटो-ट्रक की टक्कर, तीन की मौत

पुलिस के मुताबिक, कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सोनपुर से गंगा स्नान कर सीतामढ़ी के कुछ लोग एक ऑटो से वापस लौट रहे थे। इस दौरान फकुली ओपी क्षेत्र के बलिया ओवर ब्रिज के पास ऑटो पर से ड्राइवर का नियंत्रण हट गया। इसके बाद ऑटो खड़े एक ट्रक से जाकर टकरा गई। इस घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।

Bihar Top 10 News Today: दरभंगा सड़क हादसे में 2 की मौत, सीतामढ़ी में 7 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

सोनपुर से सीतामढ़ी लौट रहे थे ऑटो सवार

मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। इस घटना में पांच से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी मृतक और घायल सीतामढ़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घायलों मे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Madhepura DM Car Accident News: बिहार में 3 मौतों का जिम्मेदार कौन? अफसर बोले- टक्कर वाली गाड़ी में नहीं थे मधेपुरा DM

हादसे में 8 लोग घायल

हादसे में घायल हुए सभी आठ लोगों को इलाज के लिए और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है । एएसआई ने बताया कि ऑटोरिक्शा पर सवार ये सभी लोग कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर से गंगा स्नान कर अपने जिला सीतामढ़ी लौट रहे थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *