MWC 2024 में Samsung Galaxy Ring को अनवील कर दिया है. साथ ही इस रिंग के कुछ फीचर्स से भी पर्दा हट गया है. Galaxy Ring यूजर्स के हार्ट रेट को ट्रैक कर सकेंगे. साथ ही यह Respiratory Rate के भी जानकारी देती है. इस रिंग की मदद से यूजर्स अपनी स्लीप को मॉनिटर कर सकते हैं और देख सकते हैं कि उन्होंने अच्छे से नींद कंप्लीट की है या नहीं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.