Nainital News: कार शोरूम से उड़ाई तिजोरी जंगल में छोड़ भागे चोर, पुलिस ने साधा मौन – Nainital News thieves stole safe from car showroom and ran away leaving it in forest police remained silent


जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित कार शोरूम से चोरी हुई तिजोरी के जंगल में मिलने की चर्चाएं तेज हैं। मगर पुलिस ने इस मामले में मौन साधा है। बताया जा रहा है कि चोर तिजोरी को टांडा जंगल में फेंक गए। चोरों के मध्य प्रदेश भागने की आशंका है। पुलिस का दावा है कि चोरी का जल्द पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

पालम सिटी निवासी संजय अग्रवाल उर्फ गोलू के महिंद्रा कार शोरूम में 14 अक्टूबर की रात 12 से ढाई बजे के बीच शोरूम में चोरी हुई थी। चोर गोदाम के बगल में एक कमरे की खिड़की से होते हुए अंदर घुसे और शोरूम मालिक के कार्यालय में पहुंचे। यहां से 190 किलो की तिजोरी में रखे 25 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे। 

मामले की जांच कर रही पुलिस को तिजोरी मिलने की चर्चाएं हैं। पुलिस के अधिकारी अभी खुलकर बोलने से बच रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ कई अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं। जिनके आधार पर आरोपित पकड़े जाएंगे। चोरों की घेराबंदी के लिए पुलिस टीमों ने उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में डेरा डाला है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पहली बार- इस मंदिर में महिलाओं को बनाया गया पुजारी, कमेटी ने लिया ऐतिहासिक फैसला

यह भी पढ़ें: AIIMS Rishikesh के अधिकारी और परिवार को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *