Nalanda News: नालंदा में पहले बदमाशों ने गाड़ी को रोका, फिर ताबड़तोड़ चलाई गोली, रात में मर्डर से मचा हड़कंप


नालंदा: नगरनौसा थाना इलाके के खीरू बिगहा गांव में सोमवार (20 नवंबर) की रात बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो सवार व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों ने गाड़ी को रोका और फायरिंग करने लगे. स्कॉर्पियो में सवार एक अन्य व्यक्ति ने घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. मृतक की पहचान हिलसा थाना इलाके के दह बिगहा गांव निवासी रामाशीष कुमार के 30 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई है.

पुराने विवाद में हत्या की आशंका

घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक मंटू कुमार स्कॉर्पियो से खीरू बिगहा से अपने गांव हिलसा जा रहा था. इसी दौरान सड़क के किनारे पहले से घात लगाए बदमाशों ने गाड़ी को रुकवाकर इस घटना को अंजाम दे दिया. यह भी कहा जा रहा है कि पुराने किसी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव

इस पूरे मामले में नगरनौसा थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की. मंगलवार (21 नवंबर) को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस पूरे मामले में नगरनौसा थानाध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या हुई है. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक युवक मंटू कुमार स्कॉर्पियो से हिलसा की ओर जा रहा था. बदमाशों ने गाड़ी को रोक कर इस घटना को अंजाम दिया है. पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन दिया गया है. जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें- Chhapra Crime News: भूमि विवाद में फिर गिरी लाश, छपरा में गोलीबारी, एक की मौत, पहले भी हो चुकी थी मारपीट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *