छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के नांदेड़ (Nanded News) जिले के एक गांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने (Food Poisoning) के बाद लगभग 2,000 लोग बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। लोहा तहसील क्षेत्र के कोश्तवाड़ी गांव में धार्मिक उपदेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां स्थानीय लोगों के साथ आसपास के सावरगांव, पोस्टवाड़ी, रिसानगांव और मस्की गांवों के लोग भी एकत्र हुए और सभी ने भोजन किया।
यह भी पढ़ें
अधिकारी ने बताया कि बुधवार तड़के लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। शुरुआत में 150 लोगों को नांदेड़ के लोहा के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में अन्य लोगों को भी इसी तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं जिसके बाद 870 मरीजों को शंकरराव चव्हाण शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
लोहा तालुक्यातील अन्नातून बाधा झालेल्या रुग्णांच्या उपचारांची माहिती घेण्यासाठी जिल्हाधिकारी यांनी जिल्हा रुग्णालयात भेट दिली.
Visit by District Collector to review treatment of patients in Loha food poisoning case. pic.twitter.com/NTGax4jcin— Collectorate Nanded/ जिल्हाधिकारी कार्यालय नांदेड (@collectornanded) February 7, 2024
स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ने पर नांदेड़ के सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल में और भी बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। जांच के लिए मरीजों के नमूने लिये जा चुके हैं। प्रभावित गांवों में सर्वेक्षण के लिए 5 टीमें तैनात की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम का भी गठन किया है। उन्होंने बताया कि मरीजों की हालत स्थिर है और उपचार के बाद उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।