Narsinghpur News : कंपनी के कोलकाता, नरसिंहपुर सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है।
By Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Thu, 28 Mar 2024 01:16 PM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Mar 2024 01:16 PM (IST)

HighLights
- कोलकाता का व्यापारी कर रहा मिल का संचालन।
- अधिकारियों ने कागज खंगलाने शुरू कर दिए हैं।
- विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है।
Narsinghpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के बटेसरा स्थित सत्येंद्र फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड पर इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी है। अलसुबह पहुंची टीम ने मिल के खुलते ही आफिस और अन्य जगह पर टीम के सदस्य चौकस हो गए। जिसके बाद अधिकारियों ने कागज खंगलाने शुरू कर दिए हैं।
कोलकाता का व्यापारी कर रहा मिल का संचालन
जानकारी के अनुसार जिस मिल पर इन्कम टैक्स की टीम ने दबिश दी है, वहां पर दाल, बेसन और सत्तू बनाया जाता है। जिसका संचालन कोलकाता के व्यापारी द्वारा किया जा रहा है।
वित्तिय अनियमितताओं को लेकर ये कार्रवाई
सूत्र बताते है, कि वित्तिय अनियमितताओं को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है। मामले की विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। टीम के सदस्य जांच में जुटे हुए है। जानकारी के अनुसार कंपनी के कोलकाता,नरसिंहपुर सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है।