
Naveen-ul-Haq Retirement: अफगान फास्ट बॉलर नवीन उल हक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का सफर खत्म होते ही यह जानकारी दी. वैसे वह वर्ल्ड कप से पहले ही यह ऐलान कर चुके थे. 27 सितंबर को उन्होंने कहा था कि वह वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हालांकि, वह अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल खेलते रहेंगे.
नवीन अभी मात्र 24 साल के हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 15 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 32.18 की औसत से 6.15 की इकोनॉमी के साथ 22 विकेट चटकाए. अपने आखिरी वनडे मैच में नवीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6.3 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
खबर में अपडेशन जारी है…