चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, ऐसे बहुत से लोग हैं, जो जॉब और पढ़ाई के सिलसिले में घर से दूर रहते हैं। यदि आप भी घर से दूर हैं और व्रत रखे हुए हैं, तो दिल्ली NCR के इन जगहों पर व्रत वाले भोजन का मजा ले सकते हैं।
चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया है, नवदुर्गा के नौ अवतारों की पूजा के साथ लोग नौ दिनों तक व्रत करते हैं। ऐसे भी बहुत से भक्त होते है, जो नवरात्रि के नव दिनों का व्रत नहीं रख पाते, लेकिन व्रत के समान ही तप करते हैं। लोग नौ दिनों तक बिना लहसुन प्याज के सात्विक भोजन का सेवन करते हैं। ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो घर से दूर जॉब और पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में रहते हैं। दिल्ली-एनसीआर में आधा से ज्यादा लोग घर से दूर पीजी या हॉस्टल में जॉब या पढ़ाई के लिए रहने आते हैं। यदि आप भी इन्हीं में से एक हैं, जो घर से दूर हैं और मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रि का व्रत भी रखे हुए हैं, तो आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर के कुछ फूड प्लेस के बारे में बताएंगे, जहां से आप सात्विक और व्रत वाले भोजन का मजा ले सकते हैं।
कैफे लोटा
प्रगति मैदान में स्थित, कैफे लोटा में आप नवरात्रि के नौ दिनों तक स्पेशल नवरात्रि थाली का मजा ले सकते हैं। नवरात्रि स्पेशल थाली में आपको आलू की सब्जी, सिंघाड़े आटे की पूड़ी, समक चावल का पुलाव, समक चावल की खीर, सलाद और रायता समेत कई स्वादिष्ट व्यंजन व्रतधारियों को खाने को मिलेगा।
गुलाब
पीतमपुरा स्थित इस रेस्तरां में आपको नवरात्रि स्पेशल फूड खाने को मिलेगा। नवरात्रि के खास मौके को देखते हुए यहां पर खासतौर पर नवरात्रि स्पेशल चाट, कुट्टू के आटे की टिक्की, नवरात्रि स्पेशल साबूदाना टिक्की, नवरात्रि स्पेशल लच्छा टोकरी, नवरात्रि स्पेशल पापड़ी चाट, नवरात्रि तवा आलू चाट, साबूदाना कटलेट, बादाम मिल्क और कई सारे व्रत स्पेशल डिश और ड्रिंक का स्वाद ले सकते हैं। यह रेस्तरां पीतमपुरा में स्थित है और सुबह आठ बजे से रात के 11 बजे तक खुला रहता है।
इसे भी पढ़ें: व्रत में खाना है कुछ चटपटा, तो बनाएं मखाना अखरोट की टिक्की
बीकानेर वाला
कनॉट प्लेस में खाने पीने की खूब सारी जगह हैं, ऐसे में बात जब नवरात्रि थाली की हो तो बीकानेरवाला से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता। आप यहां सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक कभी भी जा सकते हैं। बीकानेरवाला ने नवरात्रि के पावन अवसर को देखते हुए ग्राहकों के लिए नवरात्रि स्पेशल थाली भी शुरू की है, जिसमें सिंपल और डिलक्स दो तरह की थाली का ऑप्शन है। थाली के अलावा दूसरे फलाहारी व्यंजनों का भी विशेष व्यवस्था उपलब्ध है।
हल्दीराम
वेज खाने-पीने के मामले में हल्दीराम से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता। आप जनपथ समेत और भी दूसरी जगह के हल्दीराम के आउटलेट में जा सकते हैं। नवरात्रि के पर्व को देखते हुए यहां कई सारे स्पेशल डिश का ऑप्शन रखा गया है। तवा आलू चाट, कुरकुरी साबूदाना टिक्की, सिंघाड़ा पापड़ी चाट, साबूदाना पापड़ी चाट और साबूदाना वड़ा समेत कई सारी व्रत स्पेशल डिश का मजा ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Navratri Prasad Recipe 2024: आज है मां कालरात्रि का दिन, प्रसाद में माता को चढ़ाएं नोलेन गुड़ रसगुल्ला
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik