Karnal News एनडीआइआइ के निदेशक ने जी-20 सम्मेलन के तहत पशु विज्ञान विभाग की प्रदर्शनी का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय डेरी क्षेत्र में हुई प्रौद्योगिकी प्रेरित वृद्धि के आंकड़ों से अवगत कराया। साथ ही बताया कि 1951 से 2022 तक भारत में पशु जनसंख्या में केवल 52.87 प्रतिशत वृद्धि हुई जबकि दूध उत्पादन में 1200.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई।