Netherlands vs Sri Lanka LIVE Score, World Cup 2023 Updates: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार (21 अक्टूबर) को एक बार फिर बड़ा उलटफेर होने वाला था. श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ मैच में नीदरलैंड्स जीतती नजर आ रही थी, लेकिन सदीरा समरविक्रमा ने तूफानी पारी खेलकर पूरी बाजी ही पलट दी. श्रीलंका ने यह मुकाबला आसानी से 5 विकेट से जीत लिया. इस वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम ने 4 मैचों में यह पहली जीत दर्ज की है.
यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर डच टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 263 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 5 विकेट गंवाकर 48.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया.
सदीरा ने नीदरलैंड्स के अरमानों पर फेरा पानी
श्रीलंका के लिए स्टार प्लेयर सदीरा समरविक्रमा ने 107 गेंदों पर नाबाद 91 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. जबकि पथुम निसांका ने 54 और चरिथ असलंका ने 44 रन बनाए. नीदरलैंड्स के लिए ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने 3 विकेट झटके. कॉलिन एकरमैन और पॉल वैन मीकेरेन ने 1 विकेट लिया.
Advertisement
बता दें कि चोटिल दासुन शनाका की गैरमौजूदगी में कुसल मेंडिस श्रीलंकाई टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. दूसरी ओर नीदरलैंड्स है, जिसने अपने पिछले ही मुकाबले में बड़ा उलटफेर किया था. उसने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से शिकस्त दी थी. इस मैच में भी वो उलटफेर के लिए निकले थे, लेकिन सदीरा ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया.
श्रीलंका के ऐसे गिरे विकेट
पहला विकेट: कुसल परेरा (5), विकेट- आर्यन दत्त
दूसरा विकेट: कुसल मेंडिस (11), विकेट- आर्यन दत्त
तीसरा विकेट: पथुम निसांका (54), विकेट- वैन मीकेरेन
चौथा विकेट: चरिथ असलंका (44), विकेट- आर्यन दत्त
5वां विकेट: धनंजय डि सिल्वा (30), विकेट- कॉलिन एकरमैन
इस तरह रही नीदरलैंड्स टीम की बल्लेबाजी
नीदरलैंड्स की टीम की ओर से ओपनिंंग बल्लेबाजी करने के लिए विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड आए. दोनों ने ही संभलकर खेलने की कोशिश की. श्रीलंका के गेंदबाजों ने शुरुआती ओवर्स में बांधकर रख दिया इस बात का नतीजा सामने आया, जब 3.4 ओवर्स में कासुन राजिथा ने विक्रमजीत सिंंह को 4 रन के स्कोर पर चलता कर दिया. सिंह के बाद मैदान में मैक्स ओ’डॉउड उतरे. वह लग रहा था कि बड़ा स्कोर खड़ा करेगे. लेकिन उनको (16) के स्कोर पर राजिथा ने ही बोल्ड कर दिया. उस समय डच टीम का स्कोर 48 रन ही हुआ था.
इसके बाद एक बार फिर से राजिथा का जादू चला और उन्होंने कॉलिन एकरमैन (29) को चलता कर दिया. कॉलिन बेहद शानदार टच में लग रहे थे. उन्होंने अपनी पारी में 31 गेंदों का सामना किया, इसमें 5 शानदार चौके भी शामिल रहे.
इसके बाद भी नीदरलैंड्स टीम का विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. 68 रन पर उनका चौथा विकेट गिरा. बास डी लीडे (6) रन पर दिलशान मदुशंका का शिकार बन गए. तू चल मैं आया वाली तर्ज पर इसके बाद 75 रन के स्कोर पर भारतीय मूल के डच बल्लेबाज तेजा निदामानुरु (9) पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका के बाद मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्ष्णा का जादू चला. उन्होंने नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को अपनी फिरकी में फंसाया और सस्ते में बोल्ड कर दिया.
Advertisement
91 रन पर 6 विकेट, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट-लोगान वान बीक बने हीरो
नीदरलैंड्स के कप्तान जब आउट हुए तब उनकी टीम का स्कोर 91/ 6 था. इसके बाद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट,लोगान वान बीक (59) में टीम के विकेट्स गिरने का सिलसिला रोका. दोनों ही बल्लेबाज स्कोरबोर्ड को 221 तक ले गए. फिर इसी स्कोर पर मधुशंका ने साइब्रांड (70) को चलता कर दिया. इसके बाद नीदरलैंड्स के बल्लेबाज एक के बाद आउट होते गए.
कासुन राजिथा और दिलशान मदुशंका का ‘चौका’
श्रीलंकाई टीम की ओर से दिलशान मदुशंका और कासुन राजिथा सबसे सफल गेंदबाज रहे. इन दोनों ने ही 4-4 विकेट हासिल किए. वहीं महीश तीक्ष्णा को एक सफलता मिली.
नीदरलैंड्स के ऐसे गिरे विकेट
पहला विकेट: विक्रमजीत सिंह LBW कासुन राजिथा (4 रन)
दूसरा विकेट: मैक्स ओ’डॉउड B कासुन राजिथा (16 रन)
तीसरा विकेट: कॉलिन एकरमैन C कुसल मेंडिस B कासुन राजिथा (29 रन)
चौथा विकेट: बास डी लीडे C कुसल परेरा B दिलशान मदुशंका (6 रन)
पांचवां विकेट: तेजा निदामानुरु LBB दिलशान मदुशंका (9 रन)
छठा विकेट: स्कॉट एडवर्ड्स B महीश तीक्ष्णा (16)
सातवां विकेट: साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट B दिलशान मदुशंका (70)
आठवां विकेट: रूलोफ वैन डेर मेरवे C कुसल परेरा B दिलशान मदुशंका (7)
नौवां विकेट: लोगान वान वीक C चरिथ असालंका B कासुन राजिथा (59)
दसवां विकेट: पॉल वैन मीकेरेन रन आउट (4)
Advertisement
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वान बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन