केमिस्ट्री का नोबल पुरस्कार इस साल मोउंगी बावेंडी, लुई ब्रुस और एलेक्सी एकीमोव को दिया गया है. इन्होंने क्वांटम डॉट्स का विकास किया था. ऐसे नैनोपार्टिकल जो अपनी रोशनी से टेलिविजन स्क्रीन को रंग दे रहे हैं. LED लैंप जलाने में मदद कर रहे हैं. साथ ही डॉक्टरों को शरीर से ट्यूमर निकालने में मदद कर रहे हैं.