नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा में ट्रैफिक की सुगमता और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक नई परियोजना की शुरुआत होने जा रही है। सेक्टर-146 के सामने हिंडन नदी पर बन रहे पुल और Noida-Greater Noida Expressway पर बनने वाले Jhatta Underpass को आपस में जोड़ा जाएगा। इस कदम से Noida से Greater Noida की ओर जाने वाला ट्रैफिक आसानी से एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन का उपयोग कर सकेगा और सीधे पुल तक पहुंच सकेगा।
Noida Authority ने इस पुल और अंडरपास की कनेक्टिविटी के लिए एक योजना तैयार की है। इस योजना के अनुसार, एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से एक नई सड़क बनाई जाएगी जो सीधे सेक्टर-145 तक जाएगी। इस सड़क का निर्माण एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से शुरू होकर सेक्टर-145 की 45 मीटर रोड पर समाप्त होगा।