Noida की Bot Valley में तैयार हो रहे हैं विश्वस्तरीय Robot, मेडिकल क्षेत्र में डॉक्टर्स की करेंगे मदद


अब बात तकनीक की जो स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी हुई है. दरअसल मेक इन इंडिया के तहत भारत में पहली बार ऐसा हो रहा है. जब विश्वस्तरीय रोबोट बनाए जा रहे हैं. मगर ये ‘डॉग रोबोट्स’ हैं जो कुत्ते के साइज के हैं. यानि इन डॉग रोबोट्स को इसलिए बनाया जा रहा है ताकि इनकी मदद से खतरनाक जगहों पर जहां इंसान को जाने में परेशानी हो, वहां इनको भेजा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *