Noida Crime News: पुलिस ने किया कार चोर गिरोह का भंडाफोड़, आठ को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 10 कारें हुई बरामद


Noida Crime:उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने आठ लोगों को नोएडा से गिरफ्तार करते हुए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कार चोरी में लिप्त मेरठ के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है.पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी .पुलिस ने चोरों के कब्जे से टोयोटा फॉर्च्यूनर, हुंडई क्रेटा सहित 10 कारें भी बरामद की हैं, जिन्हें उन लोगों ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम से उठाया था.

कई राज्यों से जुड़े हो सकते हैं गिरोह के तार
पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली एनसीआर में सैकड़ों वाहन चोरी के मामलों में शामिल है, जिन्हें उन्होंने राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बेचा है .नोएडा के पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने कहा, ‘यह कारों की चोरी में शामिल लोगों की एक पूरी ‘चेन’ है. इसमें ताला तोड़कर चोरी करने वालों से लेकर, उसके चेचिस नंबर से छेड़छाड़ करने वाले और खरीदारों को दिये जाने वाले दस्तावेज में जालसाजी करने का काम करने वाले शामिल हैं. चंदर ने कहा, ‘कुल मिलाकर, इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम से चोरी की गई 10 कारें बरामद की गयी हैं .

ट्रेकिंग बचने छुपा देता था कारें
एसीपी 1 रजनीश वर्मा ने बताया कि गिरोह की सूचना मिलने पर सेक्टर 20 थाना और फेज 1 थाना की पुलिस के संयुक्त दल ने कार्रवाई कर गिरोह का भंडाफोड़ किया. उन्होंने बताया कि गिरोह कार चुराने के बाद मेरठ ले जाता था और ‘ट्रैकिंग’ से बचने के लिए उसे कुछ दिन तक वहीं छिपा देता था.उन्होंने कहा कि मेरठ में वे अपनी तकनीक जिसे ठंडा करना कहते हैं, का उपयोग करते थे और इसके तहत चेचिस नंबर बदलना, जाली दस्तावेज बनाना आदि काम करते थे. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गिरोह के मुखिया साकिब उर्फ दादू, मोहम्मद इमरान, मोनू उर्फ जमशीद, मोहम्मद फरमान, राशिद उर्फ काला, मोहम्मद साहिबजादा, रोहित मित्तल और रंजीत सिंह के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में आज मौसम रहेगा सुहाना, कई जिलों में बारिश के आसार, जानें- मौसम का अपडेट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *