Noida News: एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रही थी कार, अचानक बन गई आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान


Noida Greater Noida Expressway Accident Fire Broke Out in a Moving Car at Road

नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी में लगी भीषण आग

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक कार में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर आई 10 गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते ये कार आग का गोला बन गई। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार ड्राइवर के सही समय पर उतर जाने के कारण वे सुरक्षित है। कार से निकलते धुंआ देख ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई और उससे उतर गया। देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी में फैल गई और धूं धूं करके जलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में पूरी गाड़ी राख हो गई।

संबंधित खबरें

शॉक सर्किट से हुआ हादसा

कार चालक दिल्ली का निवासी है और उसका नाम शाहनवाज है। कार चालक ने बताया कि वह थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 145 से होते हुए दिल्ली से दनकौर जा रहा था। नोएडा एक्सप्रेसवे के सेक्टर 145 पर पहुंचे ही थे कि कार के बोनट से धुंआ निकलने लगा। धुंआ निकलता देख ड्राइवर घबरा गया और उसने जल्दी से अपनी कार को साइड में लगाया और उससे उतर गया। इतनी ही देर में कार में आग लग गई, लेकिन कार चालक ने अपनी जान बचा ली। पुलिस को हादसे की जानकारी मंगलवार देर रात को मिली थी, जिसके बाद दमकल की गाड़ी और पुलिस दोनों मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इतनी देर में आई 10 पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस ने शॉक सर्किट को आग लगने का कारण बताया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *