ऑटो रिक्शा चालक और ट्रैफिक विभाग में तकरार
बैठक में ट्रैफिक विभाग ने सेक्टर-14ए से महामाया तक आने-जाने की दी इजाजत
एक्सप्रेस वे पर ऑटो लेकर गए तो कटेगा चालान
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। भारी-भरकम चालान को लेकर नोएडा ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन और ट्रैफिक विभाग के बीच तकरार बढ़ गई है। ट्रैफिक विभाग चिल्ला से लेकर परी चौक के बीच एक्सप्रेसवे पर दौड़ लगाने वाले ऑटो चालकों के ऑनलाइन चालान काटना शुरू कर दिया है। चालान का मैसेज मिलते ही ऑटो चालकों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी।
ऑटो चालकों के 20-20 हजार रुपये के चालान काटे गए हैं। मामले को लेकर नोएडा ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन ने डीएसपी ट्रैफिक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर उनके चालान वापस नहीं लिए गए तो वह हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसके बाद एसीपी ट्रैफिक श्यामजीत सिंह की अगुवाई में नोएडा ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन के साथ बैठक हुई। बैठक में ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष लालबाबू, महासचिव सतीश त्यागी समेत अन्य पदाधिकारियों ने चालान काटने का विरोध जताया व इसे निरस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सेक्टर-14ए व चिल्ला बॉर्डर से महामाया, सेक्टर-37 और एमिटी तक जाने के लिए सिर्फ लिंक रोड ही है। यहां कोई सर्विस रोड नहीं हैं। एसीपी ट्रैफिक ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि चिल्ला से महामाया फ्लाईओवर तक आने-जाने की इजाजत होगी। महामाया से आगे एक्सप्रेसवे पर गए तो कार्रवाई की जाएगी। इस पर ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारी सहमत हो गए। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 115/194 के तहत ऑटो चालकों को प्रतिबंधित मार्ग पर ऑटो चलाते हुए पकड़ा गया। जिसके कारण नियम मुताबिक महामाया के पास एक्सप्रेसवे पर उनका चालान हुआ है। एक्सप्रेसवे पर ऑटो का आवागमन पहले से प्रतिबंधित है।
चरखा चौक से जा सकेंगे एमिटी
बैठक में सेक्टर-37, चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज से एमिटी विश्वविद्यालय की तरफ जाने के लिए चरखा चौक का मार्ग सुझाया गया है। इस मार्ग पर ऑटो चालकों को नहीं रोका जाएगा। वहीं एमिटी से महामाया फ्लाईओवर की तरफ आने-जाने के लिए एक्सप्रेसवे का उपयोग किया तो कार्रवाई की जाएगी।