
Noida News नोएडा (चेतना मंच)। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गद्दू गिरोह के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की कार बरामद हुई है। आरोपी वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-31 के पास दो बदमाश आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं।
Noida News
ADVERTISEMENT
UP International Trade Show : अलग-अलग शानदार सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम, जान लीजिए 5 दिनों का पूरा कार्यक्रम
कनॉट प्लेस से चोरी कार पर लगाई फर्जी नंबर प्लेट
सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-31/36 के चौराहे पर कार सवार दो लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम मोहम्मद शकील तथा दूसरे ने महताब आलम बताया। आरोपियों ने कबूल किया कि उक्त कार चोरी की है। उन्होंने इसे 6 महीने पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस से चोरी किया था। चोरी की कर पर वह फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे। थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों आरोपी गद्दू गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। उसे कुछ दिन पहले पुलिस ने गद्दू गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था उस दौरान दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
Noida News
Greater Noida: घर से गायब हुई नाबालिग लडक़ी, साथ ले गई लाखों के जेवरात
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
ADVERTISEMENT
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।