
Noida News (चेतना मंच)। नोएडा के थाना सेक्टर-113 में एक महिला चिकित्सक ने अपने ड्राइवर के खिलाफ छेड़खानी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला चिकित्सक का आरोप है कि क्लीनिक पर मरीजों के देखने के बाद जब वह वापस घर लौट रही थी तो सुनसान जगह ड्राइवर ने बदमियाती से उसके साथ छेड़छाड़ की।
Noida News in hindi
नोएडा के सेक्टर 50 में रहने वाली महिला चिकित्सक रश्मि (काल्पनिक नाम) ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के गौर सिटी वन में अपना क्लीनिक है। 20 नवंबर की शाम को वह अपने क्लीनिक से मरीज देखने के लिए चेरी काउंटी नोएडा एक्सटेंशन पहुंची थी।
मरीज देखने के बाद वह अपनी कार से वापस सेक्टर-50 स्थित अपने घर के लिए आ रही थी। स्पेक्ट्रम मॉल के पास सुनसान जगह पर उसके कार चालक राजकुमार मंडल निवासी मधुबनी बिहार ने कार चलाते हुए गलत इरादे से उसके साथ छेड़खानी की। राजू मंडल के इरादे को भागकर उसने तुरंत कार रूकवाई और अपने ससुर को फोन कर मौके पर बुलवाया। इस दौरान राजू मंडल वहां से भाग निकला।
विद्युत विभाग की लापरवाही से दो बेजुवानों की मौत
ग्रेटर नोएडा बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही दो बेजुबानों पर भारी पड़ी है। करंट लगने से एक गोवंश और भैंस की मौत हो गई। पशुपालकों ने विद्युत विभाग के खिलाफ थाना जारचा में मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम ऊंचा हमीरपुर निवासी ओम शर्मा ने विद्युत विभाग के खिलाफ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि धौलाना की तरफ से विद्युत लाइन गांव के पास से जा रही है। बीते दिनों उसका बैल तथा गांव निवासी सविता की भैंस खेतों में बने श्मशान घाट के पास चर रही थी।
इस दौरान वहां नीचे लटकी हुई विद्युत लाइन की चपेट में आने से दोनों पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। पीड़ित के मुताबिक गांव के पास से गुजर रही विद्युत लाइन काफी नीचे है। पूर्व में भी ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग से तारों को ऊंचा करने की मांग की थी, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं की गई।
नोएडा के सैकड़ों टीचर्स के लाखों रुपये डकार गया शिक्षा विभाग का बाबू
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
Advertisement